On this
occasion SEWA’s officials M. Tanveer, M. Tabrez, Education Center Coordinator
Mrs.Trannum Jnaha, Comrade Sharif Ahmad, Volunteer Praveen Kumar, Razia, Vishal
Kashyap, Ram Kumar, Neha and Alina was present.
Sunday, 7 October 2012
SEWA Celebrated Gandhi Jayanti
Sunday, 9 September 2012
SEWA organized Pulse Polio Vaccine Camp
These are the Pulse
Polio Programme and plans on which the hope of zero Polio children is to be
given. With this day of Pulse Polio Sunday, everywhere in the country many
camps and other promotion service centers are to be organized.
Main motive behind this
SEWA camp is to achieve the target for nil patients for the disease in all over
the city. In this camp cmc supervisor Sushma Bhatnagar, SEWA’s officials Mohd.
Tabrez, Mrs. Trannum Janha, Mrs. Neena Dhingra, M. Tanveer, Praveen Kumar, comrade
Sharif Ahamad etc were present as volunteers.
Saturday, 8 September 2012
सेवा ने पल्स पोलियो के लिये निकाली रैली
लगातार समाज में शिक्षा, स्वास्थ और पर्यावरण जागरुकता के लिये कार्य कर
रही है। सेवा का मकसद समाज को शिक्षा के माध्यम से जागरुक कर स्वस्थ
बनाना है। सेवा निरंतर पिछड़े इलाकों में पल्स पोलियो अभियान को सफल
बनाने के लिये जागरुकता अभियान चलाती आ रही है। इसी श्रृंखला में सेवा
निशुल्क शिक्षा केन्द्र के बच्चों ने पोलियो जारुकता रैली निकाल कर छोटे
बच्चों को पोलियो का दवा पिलाने का आह्वान किया।
स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) ‘सेवा’ ने शनिवार की सुबह
पुराना कलसिया रोड़ से जैन इंटर कॉलेज तक पोलियो जागरुकता रैली निकालकर
अभिभावकों से रविवार के दिन अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील
की। सेवा निशुल्क शिक्षा केन्द्र और नमरा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने
सेवा के अधिकारी एम. तबरेज़ के नेतृत्व में सुबह नौ बजे हसन कॉलोनी से
जागरुकता रैली की शुरुआत की। रैली में शामिल हुये बच्चे हाथों में
पोलियों अभियान से जुड़े बैनर, तख्तियां और पोस्टर लिये हुये थे। सभी ने
पीले रंग की कैप भी पहनी थी। रैली के दौरान सेवा के स्वंयसेवियों ने
अभिभावकों से अपील करते हुये कहा कि रविवार को अपने पांच साल तक के
बच्चों को नज़दीकी पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा ज़रुर पिलायें।
सेवा के स्वंयसेवी मोनू के मुताबिक संस्था के स्वंयसेवी और सदस्य पिछड़े
इलाकों में रहने वाले सभी अभिभावकों को ये बता रहे हैं कि पोलियों की दवा
अपने बच्चे को ज़रुर पिलायें इससे किसी भी तरह का नुकसान नही होता। पहले
भले ही आपके बच्चे ने पोलियो की खुराक पी हो लेकिन अपने पांच साल तक के
बच्चे को इसे बार-बार पिलाते रहें। बर्शते की बच्चे को किसी प्रकार का
बुखार ना हो।
रैली के बाद सेवा की और से बच्चों को फल और टॉफियों का वितरण किया गया।
रैली के आयोजन में सेवा केन्द्र की संचालिका तरन्नुम जहां, पल्स पोलियों
अभियान से जुड़ी सीएमसी रजिया, समाजसेवी कामरेड़ शरीफ अहमद, श्रीमती
नीना, धींगरा, एम.तनवीर, शहज़ादी, प्रवीण कुमार, मसूद, सनव्वर, विशाल
कश्यप, आशु और तुषार समेत सैंकड़ों स्कूली बच्चों ने भागेदारी की।
Tuesday, 4 September 2012
Teachers Day Celebration at SEWA Center
The mahila udyog vyapar pratinidhimandal and many trade & social group celebrate teacher’s day with poor and needy children at Free Education Center of reputed nonprofit organization Smart Education & Welfare Association (SEWA). On this occasion they honor SEWA’s volunteer teacher Trannum Janha. Team SEWA gave thanks to all the member of trade and social organization for this visit to their free education center.
The members of Mahila Udyog Vyapar Pratinidhimandal,
Sadbhawna Mission and Saharanpur Vyapar Pratinidhimandal reached to SEWA Free
Education Center for the celebration of teacher’s day. First they honor
volunteer teacher mrs. Tarannum Janha with Shaal and flowers. After that all
guest had interaction with students. They had words with children and
distributed copy, pencils and sweets also. Children were very happy.
On this occasion Chief guest Rohit Arora, Professor
SK Upadhyay, Daljeet singh kocher, Mrs.
Alpna Talwar, Shiv Kumar Gaur, Sardar Jawaher singh dua, RK Malhotra, Surendra
mohan chawla were specially present there. SEWA’s Coordinator Mohd. Tanveer,
Mrs. Hameeda Asgar, Mrs. Aruna Birla, Gayyur Idrisi, Mrs. Rajendra Kaur, Mrs.
Pratibha Shrivastav and Neeraj Jain made this event successful. Team SEWA India
gave thanks to all the member of trade and social organization for this
programme.
Tuesday, 28 August 2012
सेव गर्ल चाइल्ड के लिये टीना मेहता सेवा के साथ
आगरा। शिक्षा, स्वास्थ और पर्यावरण सरंक्षण के लिये काम करने वाली सामाजिक
संस्था स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) सेवा लगातार सेव गर्ल चाइल्ड
मुहीम को बढावा दे रही है। सेवा का मानना है कि बालिकाओं की शिक्षा बेहतर समाज
बनाने के लिये बहुत ज़रुरी है। इसीलिये सेवा प्रदेश की प्रतिभाशाली बालिकाओं का
सम्मान कर रही है। इसी कड़ी में आगरा से निकलकर टेलीविज़न की दुनिया में अपना खास
मुकाम बनाने वाली टीना मेहता को सेवा ने सम्मानित किया।
स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर
एसोसिएशन (रजि.) सेवा ने प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानिक करके सेव गर्ल चाइल्ड
के नारे को सार्थक बनाने की पहल की है। बिना सरकारी आर्थिक सहायता को लगातार चार
सालों से शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था सेवा अब आगरा में
भी निशुल्क शिक्षा केन्द्र शुरु करने की योजना पर काम कर रही है। साथ ही समाज में
अपनी खास पहचान बनाने वाली प्रतिभाशाली बालिकाओं को प्रोत्साहन देने का काम भी
किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगरा से निकलकर मुम्बई में एकता कपूर की बालाजी
फिल्मस् में क्रियेटिव हैड़ जैसे अहम पद पर काम करने वाली टीना मेहता को सेवा ने
मंगलवार को सम्मानित किया। टीना मेहता सेवा की सेव गर्ल चाइल्ड मुहीम को प्रमोट
करने के लिये यहां आयी थी। फतेहाबाद रोड़ के एक जाने माने रेस्त्रां में सेवा की
और से शू एक्सपोर्टर वसीम अहमद ने बुके भेंटकर टीना को सम्मानित किया। इस मौके पर
टीना मेहता ने कहा कि सेवा ने जिस तरह से बिना किसी सरकारी मदद के चार सालों से
शिक्षा के प्रचार प्रसार का काम किया है वो दूसरों के लिये प्रेरणादायी है।
उन्होने कहा कि आज के समाज में भी कन्या भ्रूण हत्या नही रुक रही है जो समाज में
रुढीवाद को दर्शाता है। हम सब को सेवा की इस मुहीम में साथ आ कर इस खूनी मानसिकता
का विरोध करना चाहिये।
जाने-माने शू एक्सपोर्टर वसीम
अहमद ने स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) सेवा की सराहना करते हुये
कहा कि ये बड़ी बात है कि कोआई संस्था बिना सरकारी मदद के इतने सालों से गरीब,
बेसहारा बच्चों को साक्षर कर रही है। उन्हे सरकारी स्कूलों में दाखिले दिला रही
है। उन्होने कहा कि हम सभी सेवा की सेव गर्ल चाइल्ड मुहीम का समर्थन करते हैं।
वसीम अहमद का कहना था कि जब हम एक कन्या को साक्षर बनाते हैं तो हम एक पूरे परिवार
और वंश का साक्षर करते हैं। उन्होने बालिकाओं को साक्षर किये जाने का पुरज़ोर
समर्थन किया।


सेवा की स्वंयसेवी लकी आलम ने
जानकारी देते हुये बताया कि हमारी संस्था सहारनपुर और ग़ाज़ियाबाद के बाद आगरा में
भी निशुल्क शिक्षा केन्द्र शुरु करने की योजना पर काम कर रही है। जल्द ही शहर में
शिक्षा, स्वास्थ और पर्यावरण संरक्षण जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इसके लिये शहर के पिछड़े और ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है।
लकी आलम के मुताबिक इससे पहले सेवा आगरा में आईएएस इनायत खान को सम्मानित करने के
अलावा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित कर चुकी है। आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा।
इस मौके पर नंदु गुप्ता, रमीज़
राजा, धमेन्द्र कुमार, राशिद बेग, नेहा, इरफान अली, ज़फर अब्बास रिज़वी,
प्रियांशी, अनिकेश आदि सेवा के कई स्वंयसेवी एंव गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन लकी आलम ने किया।
Please Watch Event Video on- http://youtu.be/gctKVvIBB8k
Please Watch Event Video on- http://youtu.be/gctKVvIBB8k
Wednesday, 25 July 2012
Heart Attacks And Drinking Warm Water
SEWA & PSF Request You to share this post Because….This Can Save Some
One's life.
A very good article which takes two minutes to read.
“Heart Attacks and Drinking Warm Water”
This is a very good article. Not only about the warm water after your meal, but about .Heart Attacks. The Chinese and Japanese drink hot tea with their meals, not cold water, maybe it is time we adopt their drinking habit while eating.
For those who like to drink cold water, this article is applicable to you. It is nice to have a cup of cold drink after a meal. However, the cold water will solidify the oily stuff that you have just consumed. It will slow down the digestion. Once this 'sludge' reacts with the acid, it will break down and be absorbed by the intestine faster than the solid food. It will line the intestine. Very soon, this will turn into fats and lead to cancer. It is best to drink hot soup or warm water after a meal.
Common Symptoms of Heart Attack...
A serious note about heart attacks - You! Should know that not every heart attack symptom is going to be the left arm hurting. Be aware of intense pain in the jaw line.
You may never have the first chest pain during the course of a heart attack. Nausea and intense sweating are also common symptoms. 60% of people who have a heart attack while they are asleep do not wake up. Pain in the jaw can wake you from a sound sleep. Let's be careful and be aware. The more we know, the better chance we could survive.
A cardiologist says if everyone who reads this message sends it to 10 people, you can be sure that we'll save at least one life. Read this & Send to a friend. It could save a life... So, please be a true friend and send this article to all your friends you care about.
A very good article which takes two minutes to read.
“Heart Attacks and Drinking Warm Water”
This is a very good article. Not only about the warm water after your meal, but about .Heart Attacks. The Chinese and Japanese drink hot tea with their meals, not cold water, maybe it is time we adopt their drinking habit while eating.
For those who like to drink cold water, this article is applicable to you. It is nice to have a cup of cold drink after a meal. However, the cold water will solidify the oily stuff that you have just consumed. It will slow down the digestion. Once this 'sludge' reacts with the acid, it will break down and be absorbed by the intestine faster than the solid food. It will line the intestine. Very soon, this will turn into fats and lead to cancer. It is best to drink hot soup or warm water after a meal.
Common Symptoms of Heart Attack...
A serious note about heart attacks - You! Should know that not every heart attack symptom is going to be the left arm hurting. Be aware of intense pain in the jaw line.
You may never have the first chest pain during the course of a heart attack. Nausea and intense sweating are also common symptoms. 60% of people who have a heart attack while they are asleep do not wake up. Pain in the jaw can wake you from a sound sleep. Let's be careful and be aware. The more we know, the better chance we could survive.
A cardiologist says if everyone who reads this message sends it to 10 people, you can be sure that we'll save at least one life. Read this & Send to a friend. It could save a life... So, please be a true friend and send this article to all your friends you care about.
Tuesday, 17 July 2012
अपने बच्चों का ख्याल रखें...
देश में लगातार बच्चों के चोरी होने की घटनाऐं तेज़ी से बढ़ रही हैं। ये
घटनाऐं चिन्ता का विषय हैं। आज कल सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर
माता-पिता को खास सतर्क रहने की ज़रुरत है। सेवा और पीएसएफ की ओर से आप सभी से
अपील है कि अपने छोटे बच्चों को लेकर सावधान रहें। उन्हे कहीं भी अकेला मत छोड़ें।
खेलने के लिये अगर बच्चा घर से बाहर है तो कोई बड़ा उनके साथ रहे। अनजान या कम जान
पहचान वालों से बच्चों को दूर रखें। बच्चों की ताज़ा तस्वीर के साथ साथ वजन, नाप
आदि की जानकारी भी अपने पास ज़रुर रखें। बच्चो के गुम हो जाने या देर तक ना मिलने
पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। इन सब बातों का ख्याल रखें और अपने बच्चों की
सुरक्षा सुनिश्चित करें।
Friday, 15 June 2012
आईएएस इनयात और पत्रकार इरमीन का सम्मान
उत्तर प्रदेश की प्रख्यात सामाजिक संस्था स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर
एसोसिएशन (रजि.) ‘सेवा’ और पीएस फाउन्डेशन पिछले तीन
सालों से निरन्तर शिक्षा, स्वास्थ और पर्यावरण जागरुकता के क्षेत्र में बिना किसी
सरकारी आर्थिक सहायता के कार्य कर रही है। इसके साथ ही सेवा ऐसे लोगों का सम्मान
भी कर रही है जो अपनी मेहनत के बल पर एक खास मुकाम हासिल करते हैं। और दूसरों के
लिये मिसाल बन जाते हैं। सेवा ने आगरा की पहली मुस्लिम महिला आईएएस इनयात खान और
अंग्रेजी की जानी-मानी महिला पत्रकार इरमीन फरहत अली को उनके काम के लिये सम्मानित
किया।
आगरा के एक होटल में आयोजित
कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन ‘सेवा’ और पीसीएफ ने सम्मान समारोह का
आयोजन किया। होटल के सभागार में संस्था की ओर से आगरा की पहली मुस्लिम महिला आईएएस
इनायत खान और देश के एक जाने माने अंग्रेजी दैनिक की ब्यूरो प्रमुख इरमीन फरहत अली
को बुके भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा प्रदेश में किये
जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी। आगरा में सेवा से जुड़े स्वंयसेवी अमीरुद्दीन
ने जानकारी देते हुये बताया कि सेवा और पीएसएफ पिछले तीन सालों से उत्तर प्रदेश और
उत्तराखण्ड में बिना किसी सरकारी आर्थिक सहायता के कई क्षेत्रों में काम कर रही
है। इसमें सबसे अहम है सेव गर्ल चाइल्ड़ कैम्पेन और बालिकाओं की शिक्षा को
प्रोत्साहन देना। प्रदेश के सहारनपुर ज़िले में सेवा और पीसीएफ एक निशुल्क शिक्षा
केन्द्र भी संचालित कर रही है। इसी तरह का केन्द्र आगरा में भी जल्द शुरु किये
जाने की योजना है।
आईएएस इनायत खान ने सेवा और
पीएसएफ के काम की सराहना करते हुये बालिकाओं के माता-पिता से अपनी बेटियों को
प्रोत्साहित किये जाने की अपील की। उन्होने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा की
परिक्षा के लिये कठोर परिश्रम की ज़रुरत है। अगर कोई पूरी लगन और मेहनत से तैयारी
करता है तो उसे कामयाबी ज़रुर मिलेगी।
पत्रकार इरमीन फरहत अली ने सेवा
और पीएसएफ के कामों पर खुशी जताते हुये कहा कि समाज में लड़के और लड़की के बीच का
मतभेद खत्म होना चाहिये। दोनों को ही समान रुप से शिक्षा दी जानी चाहिये। उन्होने
कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर भरोसा रखाना चाहिये और उन्हे आगे बढ़ने के
लिये प्रेरित करना चाहिये।
इस मौके पर आईएएस इनायत खान के
पिता एम.ए. खान ने कहा कि जब उनकी पुत्री का जन्म हुआ था तभी से वो उसे आईएएस
बनाने का लक्ष्य निर्धारित किये हुये थे। और अब इनायत के आईएएस बन जाने पर वो बहुत
खुश हैं। उन्होने सभी अभिभावकों से अपनी बेटियों को आगे बढा़ने और उनकी शिक्षा पर
खास ध्यान देने की बात कही। श्री खान ने कहा कि जो इंसान जैसी भी आर्थिक स्थिति
में है वो अपने बच्चों को शिक्षित ज़रुर करे। ताकि उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल
हो सके।
इस दौरान सेवा और पीएसएफ की और से
स्वंयसेवी धमेन्द्र सिंह ने सभी मेहमानों का आभार जताया। इस अवसर पर रमीज़ रज़ा,
सर्वोत्तम सिंह, नासिर खान, शानु, निधि अग्रवाल और अनीता सिंह आदि की उपस्थिति
उल्लेखनीय रही।
Tuesday, 5 June 2012
SEWA & PSF Celebrate World Environment Day

On 5th June, Smart Education & Welfare
Association ® SEWA and PSF celebrated world Environment Day- 2012 in Agra. SEWA & PSF organized
a plantation event with forest department at Sikandra industrial area of Agra. On this occasion DM
Agra Ajay Chauhan, Chief forest Conservator PK Sharma, Forest
conservator Vibhash Ranjan and DFO NK
Janu plant trees with some school children. All the guest appreciate the
efforts of SEWA & PSF. This was first event of SEWA & PSF in Agra. Now SEWA & PSF
will organize many awareness programme for education, environment and Health in
Agra district.
Monday, 4 June 2012
5 June- Let’s Celebrate WED, Save Environment
World Environment Day (WED) is the annually celebrated global day for positive environmental action. World Environment Day activities take place all year round but climax on 5 June every year, with global participation from the broadest possible cross-section of stakeholders. WED celebrations began in 1972 and have grown to become one of the main UN vehicles to stimulate worldwide awareness of the environment and to focus political attention and action on specific challenges and issues.
Through WED, the UN Environment Programme is able to humanize environmental issues and enable everyone to realize not only their responsibility, but also their power to become agents for change, in support of sustainable and equitable development. WED is also a day for people from all walks of life to come together to ensure a cleaner, greener and brighter outlook for themselves and future generations.
At the heart of WED is the mobilization of the global WED community to organize activities within their organizations, companies, communities, schools and even with their families and friends to promote environmental awareness and action. This year the call for the activities will focus on the theme “Green Economy: Does It Include You?” So let’s come with SEWA & PSF to save our environment……..
Subscribe to:
Posts (Atom)