Saturday 8 September, 2012

सेवा ने पल्स पोलियो के लिये निकाली रैली


सामाजिक संस्था स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) ‘सेवा’
लगातार समाज में शिक्षा, स्वास्थ और पर्यावरण जागरुकता के लिये कार्य कर
रही है। सेवा का मकसद समाज को शिक्षा के माध्यम से जागरुक कर स्वस्थ
बनाना है। सेवा निरंतर पिछड़े इलाकों में पल्स पोलियो अभियान को सफल
बनाने के लिये जागरुकता अभियान चलाती आ रही है। इसी श्रृंखला में सेवा
निशुल्क शिक्षा केन्द्र के बच्चों ने पोलियो जारुकता रैली निकाल कर छोटे
बच्चों को पोलियो का दवा पिलाने का आह्वान किया।
        स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) ‘सेवा’ ने शनिवार की सुबह
पुराना कलसिया रोड़ से जैन इंटर कॉलेज तक पोलियो जागरुकता रैली निकालकर
अभिभावकों से रविवार के दिन अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील
की। सेवा निशुल्क शिक्षा केन्द्र और नमरा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने
सेवा के अधिकारी एम. तबरेज़ के नेतृत्व में सुबह नौ बजे हसन कॉलोनी से
जागरुकता रैली की शुरुआत की। रैली में शामिल हुये बच्चे हाथों में
पोलियों अभियान से जुड़े बैनर, तख्तियां और पोस्टर लिये हुये थे। सभी ने
पीले रंग की कैप भी पहनी थी। रैली के दौरान सेवा के स्वंयसेवियों ने
अभिभावकों से अपील करते हुये कहा कि रविवार को अपने पांच साल तक के
बच्चों को नज़दीकी पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा ज़रुर पिलायें।
सेवा के स्वंयसेवी मोनू के मुताबिक संस्था के स्वंयसेवी और सदस्य पिछड़े
इलाकों में रहने वाले सभी अभिभावकों को ये बता रहे हैं कि पोलियों की दवा
अपने बच्चे को ज़रुर पिलायें इससे किसी भी तरह का नुकसान नही होता। पहले
भले ही आपके बच्चे ने पोलियो की खुराक पी हो लेकिन अपने पांच साल तक के
बच्चे को इसे बार-बार पिलाते रहें। बर्शते की बच्चे को किसी प्रकार का
बुखार ना हो।
रैली के बाद सेवा की और से बच्चों को फल और टॉफियों का वितरण किया गया।
रैली के आयोजन में सेवा केन्द्र की संचालिका तरन्नुम जहां, पल्स पोलियों
अभियान से जुड़ी सीएमसी रजिया, समाजसेवी कामरेड़ शरीफ अहमद, श्रीमती
नीना, धींगरा, एम.तनवीर, शहज़ादी, प्रवीण कुमार, मसूद, सनव्वर, विशाल
कश्यप, आशु और तुषार समेत सैंकड़ों स्कूली बच्चों ने भागेदारी की।

No comments:

Post a Comment