Monday 4 November, 2013

सेवा और पीएसएफ ने स्लम के बच्चों के साथ मनाई दिवाली

आगरा। स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन सेवा एंव पीएसएफ ने इस साल भी दिवाली का त्यौहार स्लम इलाके में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर सेवा और पीएसएफ की ओर से इन बच्चों को मिठाई और खील बताशे भी बांटे गये। साथ ही बच्चों को दिवाली का महत्व और इसे मनाने का कारण भी बताया गया।
      कमला नगर एच.आई.जी. फ्लैटस् के पीछे बने स्लम में सैंकड़ों ऐसे बच्चे रहते हैं जो आर्थिक रुप से कमज़ोर परिवारों में रहते हैं। इनमें से कई बच्चे तो ऐसे हैं जो स्कूल भी नही जा पाते हैं। स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन सेवा एंव पीएसएफ हर साल इसी तरह के बच्चों के साथ दिवाली का पर्व मनाती आ रही है। रविवार को सेवा और पीएसएफ के स्वंयसेवियों ने स्लम के इन बच्चों के साथ मिलकर त्यौहार की खुशियां बांटी। सभी बच्चों को मिठाई और खील बताशे बांटे गये। इस मौके पर सेवा और पीएसएफ के स्वंयसेवी ईशा और राजू ने विस्तार से बच्चों को दिवाली के विषय में बताया। साथ ही बच्चों को शिक्षा पाने के लिये भी प्रोत्साहित किया। एस.राजू ने जानकारी देते हुये बताया कि सेवा पिछले चार सालों से बिना किसी सरकारी सहायता के समाजसेवा के कार्य कर रही है। जिनमें शिक्षा जागरुकता और बालिका बचाओ अभियान खास है।

      इस अवसर बच्चों के अलावा एस. राजू, ईशा सचदेवा, रमीज़ राजा, धमेन्द्र सिंह और मोनू आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।