Tuesday, 4 September 2012

Teachers Day Celebration at SEWA Center


The mahila udyog vyapar pratinidhimandal and many trade & social group celebrate teacher’s day with poor and needy children at Free Education Center of reputed nonprofit organization Smart Education & Welfare Association (SEWA). On this occasion they honor SEWA’s volunteer teacher Trannum Janha. Team SEWA gave thanks to all the member of trade and social organization for this visit to their free education center.
The members of Mahila Udyog Vyapar Pratinidhimandal, Sadbhawna Mission and Saharanpur Vyapar Pratinidhimandal reached to SEWA Free Education Center for the celebration of teacher’s day. First they honor volunteer teacher mrs. Tarannum Janha with Shaal and flowers. After that all guest had interaction with students. They had words with children and distributed copy, pencils and sweets also. Children were very happy.
According to Senior Volunteer of SEWA Mrs Neena Dhingra and In charge of center M. Tabrez, The SMART EDUCATION & WELFARE ASSOCIATION® SEWA is registered under the Uttar Pradesh Societies Registration Act 1860. SEWA was founded on July 2009 by a noted and national media excellence award winner, a television journalist and social activist, Mr. Parvez Sagar. The idea behind the same was to make people from weaker sections of the society aware about their basic rights, so as to empower them in securing a due share in the resource churning of the country. The SEWA is committed to strengthen the Socio-economic weaker class by educating them and providing proper health services in their own local areas. Presently, the contribution for running this organization is informal made by way of its members and few supporters. Other than health and education, essential aspects related to environment, child right, women empowerment, vocational trainings, education for special children, social services including cloth and a book bank, etc are also integral part of SEWA’s working philosophies. It has been continuously working and rendering its help and support without any government funding.
On this occasion Chief guest Rohit Arora, Professor SK Upadhyay, Daljeet singh kocher,  Mrs. Alpna Talwar, Shiv Kumar Gaur, Sardar Jawaher singh dua, RK Malhotra, Surendra mohan chawla were specially present there. SEWA’s Coordinator Mohd. Tanveer, Mrs. Hameeda Asgar, Mrs. Aruna Birla, Gayyur Idrisi, Mrs. Rajendra Kaur, Mrs. Pratibha Shrivastav and Neeraj Jain made this event successful. Team SEWA India gave thanks to all the member of trade and social organization for this programme. 

Tuesday, 28 August 2012

सेव गर्ल चाइल्ड के लिये टीना मेहता सेवा के साथ

आगरा। शिक्षा, स्वास्थ और पर्यावरण सरंक्षण के लिये काम करने वाली सामाजिक संस्था स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) सेवा लगातार सेव गर्ल चाइल्ड मुहीम को बढावा दे रही है। सेवा का मानना है कि बालिकाओं की शिक्षा बेहतर समाज बनाने के लिये बहुत ज़रुरी है। इसीलिये सेवा प्रदेश की प्रतिभाशाली बालिकाओं का सम्मान कर रही है। इसी कड़ी में आगरा से निकलकर टेलीविज़न की दुनिया में अपना खास मुकाम बनाने वाली टीना मेहता को सेवा ने सम्मानित किया।
      स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) सेवा ने प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानिक करके सेव गर्ल चाइल्ड के नारे को सार्थक बनाने की पहल की है। बिना सरकारी आर्थिक सहायता को लगातार चार सालों से शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था सेवा अब आगरा में भी निशुल्क शिक्षा केन्द्र शुरु करने की योजना पर काम कर रही है। साथ ही समाज में अपनी खास पहचान बनाने वाली प्रतिभाशाली बालिकाओं को प्रोत्साहन देने का काम भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगरा से निकलकर मुम्बई में एकता कपूर की बालाजी फिल्मस् में क्रियेटिव हैड़ जैसे अहम पद पर काम करने वाली टीना मेहता को सेवा ने मंगलवार को सम्मानित किया। टीना मेहता सेवा की सेव गर्ल चाइल्ड मुहीम को प्रमोट करने के लिये यहां आयी थी। फतेहाबाद रोड़ के एक जाने माने रेस्त्रां में सेवा की और से शू एक्सपोर्टर वसीम अहमद ने बुके भेंटकर टीना को सम्मानित किया। इस मौके पर टीना मेहता ने कहा कि सेवा ने जिस तरह से बिना किसी सरकारी मदद के चार सालों से शिक्षा के प्रचार प्रसार का काम किया है वो दूसरों के लिये प्रेरणादायी है। उन्होने कहा कि आज के समाज में भी कन्या भ्रूण हत्या नही रुक रही है जो समाज में रुढीवाद को दर्शाता है। हम सब को सेवा की इस मुहीम में साथ आ कर इस खूनी मानसिकता का विरोध करना चाहिये।
      जाने-माने शू एक्सपोर्टर वसीम अहमद ने स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) सेवा की सराहना करते हुये कहा कि ये बड़ी बात है कि कोआई संस्था बिना सरकारी मदद के इतने सालों से गरीब, बेसहारा बच्चों को साक्षर कर रही है। उन्हे सरकारी स्कूलों में दाखिले दिला रही है। उन्होने कहा कि हम सभी सेवा की सेव गर्ल चाइल्ड मुहीम का समर्थन करते हैं। वसीम अहमद का कहना था कि जब हम एक कन्या को साक्षर बनाते हैं तो हम एक पूरे परिवार और वंश का साक्षर करते हैं। उन्होने बालिकाओं को साक्षर किये जाने का पुरज़ोर समर्थन किया।
      सेवा की स्वंयसेवी लकी आलम ने जानकारी देते हुये बताया कि हमारी संस्था सहारनपुर और ग़ाज़ियाबाद के बाद आगरा में भी निशुल्क शिक्षा केन्द्र शुरु करने की योजना पर काम कर रही है। जल्द ही शहर में शिक्षा, स्वास्थ और पर्यावरण संरक्षण जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके लिये शहर के पिछड़े और ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। लकी आलम के मुताबिक इससे पहले सेवा आगरा में आईएएस इनायत खान को सम्मानित करने के अलावा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित कर चुकी है। आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा।

      इस मौके पर नंदु गुप्ता, रमीज़ राजा, धमेन्द्र कुमार, राशिद बेग, नेहा, इरफान अली, ज़फर अब्बास रिज़वी, प्रियांशी, अनिकेश आदि सेवा के कई स्वंयसेवी एंव गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लकी आलम ने किया।
Please Watch Event Video on- http://youtu.be/gctKVvIBB8k

Wednesday, 25 July 2012

Heart Attacks And Drinking Warm Water


SEWA & PSF Request You to share this post Because….This Can Save Some One's life. 
A very good article which takes two minutes to read. 
Heart Attacks and Drinking Warm Water
This is a very good article. Not only about the warm water after your meal, but about .Heart Attacks. The Chinese and Japanese drink hot tea with their meals, not cold water, maybe it is time we adopt their drinking habit while eating. 
For those who like to drink cold water, this article is applicable to you. It is nice to have a cup of cold drink after a meal. However, the cold water will solidify the oily stuff that you have just consumed. It will slow down the digestion. Once this 'sludge' reacts with the acid, it will break down and be absorbed by the intestine faster than the solid food. It will line the intestine. Very soon, this will turn into fats and lead to cancer. It is best to drink hot soup or warm water after a meal. 
Common Symptoms of Heart Attack... 
A serious note about heart attacks - You! Should know that not every heart attack symptom is going to be the left arm hurting. Be aware of intense pain in the jaw line. 
You may never have the first chest pain during the course of a heart attack. Nausea and intense sweating are also common symptoms. 60% of people who have a heart attack while they are asleep do not wake up. Pain in the jaw can wake you from a sound sleep. Let's be careful and be aware. The more we know, the better chance we could survive. 
A cardiologist says if everyone who reads this message sends it to 10 people, you can be sure that we'll save at least one life. Read this & Send to a friend. It could save a life... So, please be a true friend and send this article to all your friends you care about.

Tuesday, 17 July 2012

अपने बच्चों का ख्याल रखें...


देश में लगातार बच्चों के चोरी होने की घटनाऐं तेज़ी से बढ़ रही हैं। ये घटनाऐं चिन्ता का विषय हैं। आज कल सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर माता-पिता को खास सतर्क रहने की ज़रुरत है। सेवा और पीएसएफ की ओर से आप सभी से अपील है कि अपने छोटे बच्चों को लेकर सावधान रहें। उन्हे कहीं भी अकेला मत छोड़ें। खेलने के लिये अगर बच्चा घर से बाहर है तो कोई बड़ा उनके साथ रहे। अनजान या कम जान पहचान वालों से बच्चों को दूर रखें। बच्चों की ताज़ा तस्वीर के साथ साथ वजन, नाप आदि की जानकारी भी अपने पास ज़रुर रखें। बच्चो के गुम हो जाने या देर तक ना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। इन सब बातों का ख्याल रखें और अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Friday, 15 June 2012

आईएएस इनयात और पत्रकार इरमीन का सम्मान


उत्तर प्रदेश की प्रख्यात सामाजिक संस्था स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) सेवा और पीएस फाउन्डेशन पिछले तीन सालों से निरन्तर शिक्षा, स्वास्थ और पर्यावरण जागरुकता के क्षेत्र में बिना किसी सरकारी आर्थिक सहायता के कार्य कर रही है। इसके साथ ही सेवा ऐसे लोगों का सम्मान भी कर रही है जो अपनी मेहनत के बल पर एक खास मुकाम हासिल करते हैं। और दूसरों के लिये मिसाल बन जाते हैं। सेवा ने आगरा की पहली मुस्लिम महिला आईएएस इनयात खान और अंग्रेजी की जानी-मानी महिला पत्रकार इरमीन फरहत अली को उनके काम के लिये सम्मानित किया।
      आगरा के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन सेवा और पीसीएफ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। होटल के सभागार में संस्था की ओर से आगरा की पहली मुस्लिम महिला आईएएस इनायत खान और देश के एक जाने माने अंग्रेजी दैनिक की ब्यूरो प्रमुख इरमीन फरहत अली को बुके भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा प्रदेश में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी। आगरा में सेवा से जुड़े स्वंयसेवी अमीरुद्दीन ने जानकारी देते हुये बताया कि सेवा और पीएसएफ पिछले तीन सालों से उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में बिना किसी सरकारी आर्थिक सहायता के कई क्षेत्रों में काम कर रही है। इसमें सबसे अहम है सेव गर्ल चाइल्ड़ कैम्पेन और बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहन देना। प्रदेश के सहारनपुर ज़िले में सेवा और पीसीएफ एक निशुल्क शिक्षा केन्द्र भी संचालित कर रही है। इसी तरह का केन्द्र आगरा में भी जल्द शुरु किये जाने की योजना है।
      आईएएस इनायत खान ने सेवा और पीएसएफ के काम की सराहना करते हुये बालिकाओं के माता-पिता से अपनी बेटियों को प्रोत्साहित किये जाने की अपील की। उन्होने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा की परिक्षा के लिये कठोर परिश्रम की ज़रुरत है। अगर कोई पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करता है तो उसे कामयाबी ज़रुर मिलेगी।
      पत्रकार इरमीन फरहत अली ने सेवा और पीएसएफ के कामों पर खुशी जताते हुये कहा कि समाज में लड़के और लड़की के बीच का मतभेद खत्म होना चाहिये। दोनों को ही समान रुप से शिक्षा दी जानी चाहिये। उन्होने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर भरोसा रखाना चाहिये और उन्हे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करना चाहिये।
      इस मौके पर आईएएस इनायत खान के पिता एम.ए. खान ने कहा कि जब उनकी पुत्री का जन्म हुआ था तभी से वो उसे आईएएस बनाने का लक्ष्य निर्धारित किये हुये थे। और अब इनायत के आईएएस बन जाने पर वो बहुत खुश हैं। उन्होने सभी अभिभावकों से अपनी बेटियों को आगे बढा़ने और उनकी शिक्षा पर खास ध्यान देने की बात कही। श्री खान ने कहा कि जो इंसान जैसी भी आर्थिक स्थिति में है वो अपने बच्चों को शिक्षित ज़रुर करे। ताकि उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।
      इस दौरान सेवा और पीएसएफ की और से स्वंयसेवी धमेन्द्र सिंह ने सभी मेहमानों का आभार जताया। इस अवसर पर रमीज़ रज़ा, सर्वोत्तम सिंह, नासिर खान, शानु, निधि अग्रवाल और अनीता सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Tuesday, 5 June 2012

SEWA & PSF Celebrate World Environment Day



On 5th June, Smart Education & Welfare Association ® SEWA and PSF celebrated world Environment Day- 2012 in Agra. SEWA & PSF organized a plantation event with forest department at Sikandra industrial area of Agra. On this occasion DM Agra Ajay Chauhan, Chief forest Conservator PK Sharma, Forest conservator  Vibhash Ranjan and DFO NK Janu plant trees with some school children. All the guest appreciate the efforts of SEWA & PSF. This was first event of SEWA & PSF in Agra. Now SEWA & PSF will organize many awareness programme for education, environment and Health in Agra district.

Monday, 4 June 2012

5 June- Let’s Celebrate WED, Save Environment


World Environment Day (WED) is the annually celebrated global day for positive environmental action. World Environment Day activities take place all year round but climax on 5 June every year, with global participation from the broadest possible cross-section of stakeholders. WED celebrations began in 1972 and have grown to become one of the main UN vehicles to stimulate worldwide awareness of the environment and to focus political attention and action on specific challenges and issues.
Through WED, the UN Environment Programme is able to humanize environmental issues and enable everyone to realize not only their responsibility, but also their power to become agents for change, in support of sustainable and equitable development. WED is also a day for people from all walks of life to come together to ensure a cleaner, greener and brighter outlook for themselves and future generations.
At the heart of WED is the mobilization of the global WED community to organize activities within their organizations, companies, communities, schools and even with their families and friends to promote environmental awareness and action. This year the call for the activities will focus on the theme “Green Economy: Does It Include You?” So let’s come with SEWA & PSF to save our environment……..

Wednesday, 23 May 2012

सेवा ने किया छात्र-छात्राओं का सम्मान


प्रख्यात सामाजिक संगठन स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन सेवा (रजि.) के निशुल्क शिक्षा केन्द्र में वार्षिक आकलन के आधार पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि शहर में सेवा और पीएसएफ द्वारा पिछले तीन सालों से गरीब एंव श्रमिक बच्चों को बिना किसी सरकारी आर्थिक सहायता के साक्षर किया जा रहा है।
      स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन सेवा (रजि.) ने पीएसएफ के साथ मिलकर तीन साल पहले सहारनपुर के गरीब, बेसहारा और श्रमिक बच्चों के जीवन में ज्ञान की रोशनी जलाने के लिये हसन कॉलोनी में निशुल्क शिक्षा केन्द्र का शुभारम्भ किया था। मात्र दस बच्चों के साथ शुरु किये गये इस निशुल्क शिक्षा केन्द्र में आज 75 से ज्यादा बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यहां स्कूल की कक्षाओं के समकक्ष ही बच्चों को श्रेणी में बांटकर पढाया जा रहा है। हर साल बच्चों के लिखित परीक्षण के आधार पर उनकी वार्षिक उन्नति का आकलन कर उन्हे सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष प्री-नर्सरी के समकक्ष श्रेणी में अफशा प्रथम, रियासत द्वितीय और अयान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नर्सरी के समकक्ष श्रेणी में निशारा प्रथम, दानिश द्वितीय और अनस तृतीय स्थान पर रहा। एलकेजी के समकक्ष श्रेणी में इकरा प्रथम, उमरा द्वितीय और इकरा-2 तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार यूकेजी के समकक्ष श्रेणी में सलमान प्रथम, फरहाद द्वितीय और नूर मौहम्मद तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार पहली कक्षा के समकक्ष श्रेणी में सुमैय्या प्रथम, सादिया द्वितीय और फरहान तृतीय स्थान पर रहा। दूसरी कक्षा के समकक्ष श्रेणी में शाइस्ता प्रथम, फरीदा द्वितीय और निशा तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा चतुर्थ कक्षा के समकक्ष श्रेणी में सादिक प्रथम, मुतरसीम द्वितीय और शाहबाज़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष शिक्षा केन्द्र पर तीसरी कक्षा के समकक्ष श्रेणी में में छात्र नही थे।
      वार्षिक आकलन के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी श्रेणियों के छात्र-छात्राओं को सामाजिक कार्यकर्ता कामरेड़ शरीफ और सेवा के संरक्षक एम.असगर ने प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कामरेड़ शरीफ ने सेवा और पीएसएफ के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि इस क्षेत्र में संस्था ने ये निशुल्क केन्द्र खोलकर साक्षरता का जो अभियान शुरु किया है। उसकी जितनी सराहना की जाये वो कम है। ऐसे पिछड़े इलाकों में निशुल्क शिक्षा देना समाज सेवा का एक बड़ा कार्य है। उन्होने सेवा और पीएसएफ के द्वारा चलाये जा रहे फ्री क्लॉथ बैंक और स्वास्थ जागरुकता अभियानों को भी समाज के विकास में महत्वपूर्ण बताया।
इस मौके पर सेवा और पीएसएफ के अधिकारी एम. तनवीर ने शिक्षा केन्द्र पर आये मेहमानों को संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक हित के कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
      इस मौके पर शिक्षा केन्द्र की संचालिका श्रीमती तरन्नुम, प्रबंधक एम. तबरेज़, हाफिज़ इस्लाम, विशाल कश्यप, नदीम अहमद, शहजाद आशु, प्रवीन कुमार, मोनू, शकील, शाहनवाज़, बृजमोहन, कुर्बान, खालिद, राकेश और गंगा प्रसाद आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अंत में सेवा की तरफ से अतिथियों का आभार जताया गया।

Sunday, 22 April 2012

Save Environment, Save Earth


Each year, Earth Day - April 22 -- marks the anniversary of what many consider the birth of the modern environmental movement in 1970.
The height of hippie and flower-child culture in the United States, 1970 brought the death of Jimi Hendrix, the last Beatles album, and Simon & Garfunkel’s “Bridge Over Troubled Water”. Protest was the order of the day, but saving the planet was not the cause. War raged in Vietnam, and students nationwide increasingly opposed it.
At the time, Americans were slurping leaded gas through massive V8 sedans. Industry belched out smoke and sludge with little fear of legal consequences or bad press. Air pollution was commonly accepted as the smell of prosperity. “Environment” was a word that appeared more often in spelling bees than on the evening news.  Although mainstream America remained oblivious to environmental concerns, the stage had been set for change by the publication of Rachel Carson's New York Times bestseller Silent Spring in 1962.  The book represented a watershed moment for the modern environmental movement, selling more than 500,000 copies in 24 countries and, up until that moment, more than any other person, Ms. Carson raised public awareness and concern for living organisms, the environment and public health.
The idea came to Earth Day founder Gaylord Nelson, then a U.S. Senator from Wisconsin, after witnessing the ravages of the 1969 massive oil spill in Santa Barbara, California. Inspired by the student anti-war movement, he realized that if he could infuse that energy with an emerging public consciousness about air and water pollution, it would force environmental protection onto the national political agenda. Senator Nelson announced the idea for a “national teach-in on the environment” to the national media; persuaded Pete McCloskey, a conservation-minded Republican Congressman, to serve as his co-chair; and recruited Denis Hayes as national coordinator. Hayes built a national staff of 85 to promote events across the land.
As a result, on the 22nd of April, 20 million Americans took to the streets, parks, and auditoriums to demonstrate for a healthy, sustainable environment in massive coast-to-coast rallies. Thousands of colleges and universities organized protests against the deterioration of the environment. Groups that had been fighting against oil spills, polluting factories and power plants, raw sewage, toxic dumps, pesticides, freeways, the loss of wilderness, and the extinction of wildlife suddenly realized they shared common values.

Saturday, 7 April 2012

Educational Development Programme at PSF Centre


Smart Education & Welfare Association® SEWA & Parvez Sagart Foundation, India organized a educational development programme for their students. Delhi’s know socialist Mr Anwar Ali & Prof. Surendra Nishchal gave many tips to students here in Saharanpur on Saturday and suggested the best ways to lead a good life at PSF Free Education Centre, Saharanpur.
            During his speech Mr Anwar Ali said that every student should dream about his/her future and he also emphasized the student must focus their target to achieve. He also said that the students should work hard to get more knowledge to fulfill the dreams of their parents too. He also appreciated the organizing committee of SEWA-PSF Free Education Centre for its courage and good efforts. He also assured a full cooperation to the SEWA & PSF.
            Senior Prof. Surendra Nishchal is known for his researches in various fields related to education. He is renowned social activist has worked for students belonging to weaker sections of society. He stressed the need of joint efforts between the ngo’s and government bodies should come forward to work together for the benefit of weaker section’s education affaires.
            Tourism Activist of Agra Sethg Eliyas Qureshi also visited centre and delivered few words to encourage the students of the centre.
In charge of SEWA & PSF free education centre Mr M. Tanveer gave thanks to all guests. On this occasion centre head Mrs Tarnnum, Manager M. Tabrez, Comrade Shareef Ahmad, M. Asif Khan, Baby Namra, Praveen Kumar, Salman, Asif, Nadeem, Vishal Kumar and Shahzadi etc were also present.