Sunday, 29 January 2012

Republic Day Celebration 2012 by SEWA & PSF



Smart Education & Welfare Association® SEWA and PARVEZ SAGAR FOUNDATION Celebrate The Republic Day with poor street children in Namra Public School at Hasan Colony. This school Providing free education to poor and needy street children of slum area without any government fund.
Comrade Mahaveer singh unfold the national flag on the SEWA building. On this occasion students act a play on the topic of Education. Students perform Dance & music programme also. SEWA & PSF distribute sweets, fruits & toffees to poor children.
In this patriotic event school manager Mr. Tabrez (Sonu), Principal Mrs Trannum, Comrade Shareef Ahmad, Hafiz Islaam, Praveen Kumar, Mrs Sonia, Mrs Munesh, Shamim, Vijay Pal Singh, Masroor khan, Chandrabhan Kashyap, M. Tanveer, Pankaj Kumar, Ramesh Kumar etc was present. At the end of programme secretary gave thanks to all guest.

Saturday, 3 December 2011

Aamir Khan Appointed UNICEF Ambassador

UNICEF appointe the Padma Bhushan award-winning actor and producer Aamir Khan, as its Ambassador promoting nutrition for children.
Congrats Aamir....

Friday, 11 November 2011

HAPPY NATIONAL EDUCATION DAY


We wish to all indians NATIONAL EDUCATION DAY.
Today our country india celebrating the 123 years birth day of Late JANAB MAULANA ABUL KALAM AZAD.
The MAULANA AZAD was great freedom fighter of our country and 1st Education minister of free india.

Tuesday, 23 August 2011

बिना तालीम के इन्सान अधूरा- संजय गर्ग


उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर अनुबंधन समिति के अध्यक्ष एंव राज्यमंत्री संजय गर्ग मंगलवार को प्रदेश की अग्रणी सामाजिक संस्था स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन 'सेवा' द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा केन्द्र नमरा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं से मिलने पंहुचें। उन्होने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और उनसे कई सवाल भी पूछे।
पुराना कलसिया रोड़ स्थित हसन कॉलोनी में सेवा निशुल्क शिक्षा केन्द्र पर राज्यमंत्री संजय गर्ग ने पीएसएफ और सेवा के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि लगातार तीन वर्षों से बिना किसी सरकारी सहायता के गरीब बेसहारा बच्चों के जीवन मे जो ज्ञान का दीपक जलाने का काम सेवा और पीएसएफ ने किया वो काबिल ए तारीफ है। उन्होने कहा कि बिना तालीम के किसी भी इन्सान का जीवन अधूरा है। संजय गर्ग ने बच्चों को सरल भाषा में समझाते हुये बताया कि जिस तरह से गुब्बारे को आसमान में उड़ाने के लिये गैस की आवश्यकता होती है उसी तरह से जीवन में सफलता के लिये ज्ञान की ज़रुरत होती है।
श्री गर्ग ने कई आसान उदहारण देकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक किया। उन्होने बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुये कहा कि सेवा के साथ मिलकर अपनों बच्चों तो शिक्षित बनाने का कम करें ताकि इन बच्चों का जीवन प्रकाशमय हो सके।
वरिष्ठ बसपा नेता एंव सामाजिक कार्यकर्ता हाजी ताज मौहम्मद ने भी संस्था और बच्चों की हौंसला अफज़ाई करते हुये निशुल्क किताबे देने की बात कही।
इससे पूर्व संस्था की और से अध्यक्ष एम.तनवीर और निशुल्क शिक्षा केन्द्र के प्रबन्धक एम.तबरेज़ ने माल्यार्पण कर मेहमानों का स्वागत किया। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता कॉमरेड़ शरीफ और संस्था के सदस्य प्रवीण कुमार ने सभी लोगों का आभार जताया।
इस मौके पर निशुल्क शिक्षा केन्द्र नमरा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती तरन्नुम जहां, बेबी नमरा, स्वंयसेवी विशाल कश्यप, राव साजिद, मसूद खान, मानवेन्द्र सिंह, जमशेद, नदीम, विनय कश्यप, शमीम, कुर्बान साजिद और इन्तज़ार अहमद आदि मौजूद रहे।

Sunday, 5 June 2011

पीएसएफ और सेवा ने किया वृक्षारोपण


शिक्षा और स्वास्थ क्षेत्र में काम करने वाली पी.एस. फाउण्डेशन और अग्रणी सामाजिक संस्था स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन सेवा ने पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर के एक पिछड़े इलाके में जाकर लोगों को जागरुक किया। संस्था के सदस्यों ने वहां वर्क्षा रोपण करने के साथ-साथ गरीब बेसहारा लोगों को पीएसएफ क्लॉथ बैंक की तरफ से कपड़े भी बांटे। पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा ने संस्था के कार्यों की जमकर सराहना की।
      पुरानी कलसिया रोड़ स्थित हसन कॉलोनी के पीएसएफ एंव सेवा निशुल्क शिक्षा केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार यूसुफ़ अंसारी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता खालिद अनीस और पटना के से आये वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अशोक यादव ने निशुल्क शिक्षा कार्यक्रम की सराहना की। वरिष्ठ पत्रकार यूसुफ़ अंसारी ने कहा कि आज के दौर मे शिक्षा के बिना इंसान समाज के साथ कदम से कदम मिला कर नही चल सकता। इसलिये हालात चाहे जो भी हों लेकिन बच्चों को शिक्षित करना हम सब की पहली ज़िम्मेदारी होनी चाहिये। उन्होने पीएसएफ और सेवा द्वारा किये जा रहे कार्यों को प्रेरणा दायक बताया।
      पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा ने कहा कि ज़िन्दगी में हर इंसान संघर्ष के बाद ही सफलता हासिल करता है। उन्होनें कहा कि चाहे गरीबी हो या फिर संसाधनों की कमी इंसान को हार नही माननी चाहिये। शिक्षा हासिल करने के लिये किसी भी हालात में पढना चाहिये। उन्होनें कहा कि बिना किसी आर्थिक सहायता और स्वार्थ को जो कार्य पीएसएफ और सेवा कर रही है वो और संस्थाओं के लिये भी एक सबक है।
      दिल्ली से आये सामाजिक कार्यकर्ता खालिद अनीस ने शिक्षा के अधिकार की पैरवी करते हुये कहा कि आज पीएसफ और सेवाजैसी संस्थाऐं अगर बिना सरकारी मदद के इतना अच्छा काम कर सकती हैं तो जो गैर सरकारी संगठन इस काम के लिये सरकार से आर्थिक मदद ले रहे हैं उन्हे आगे आना चाहिये।
      पटना से आये वरिष्ठ समाजाजिक कार्यकर्ता अशोक यादव ने कहा कि पिछड़े इलाकों में शिक्षा की अलख जगाकर ही गरीब बेसहारा बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि जिस तरह से पर्यावरण दिवस के मौके पर हम नये पौधों रोपण कर रहे हैं उसी तरह से शिक्षा का पौधा भी रोपित किया जाना चाहिये।
      इससे पहले परेवज़ सागर फाउण्डेशन पीएसएफ और सेवा की तरफ से एम.तनवीर (मोनू) ने आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद हसन कॉलोनी के निवासियों की तरफ से कॉमरेड़ शरीफ अहमद और हाजी इस्लाम ने संस्था और आये हुये मेहमानों के प्रति आभार प्रकट किया। पर्यावरण दिवस के मौके इलाके में पीएसएफ और सेवा की तरफ से वृक्षारोपण किया गया। निशुल्क शिक्षा केन्द्र के प्रबन्धक तबरेज़ ने सभी बच्चों को पर्यावरण के विषय में जानकारी दी। साथ ही क्षेत्र की कई गरीब, बेसहारा महिलाओं को निशुल्क कपड़े भी वितरित किये गये।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक मौ.असगर, शिक्षा केन्द्र की प्रधानाचार्य तरन्नुम जहां, चन्द्रभान कश्यप, एडवोकेट मौ. अली अंसारी, गय्यूर अहमद, प्रवीण कुमार, शाहनवाज़, नदीम अहमद, दीपिका शर्मा, शफात, शमीम, राकेश, शकील, मसूद, कलीम आदि, मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एम.तबरेज़ ने किया।

Tuesday, 31 May 2011

Wednesday, 25 May 2011

निशुल्क शिक्षा पाने वाले बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित


उत्तर प्रदेश औऱ एनसीआर में शिक्षा की अलख जगाने वाली परवेज़ सागर फॉउण्डेशन और स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन सेवा द्वारा सहारनपुर में निशुल्क संचालित नमरा पब्लिक स्कूल में आज परिक्षा परिणाम घोषित किये गये।
      सहारनपुर की हसन कॉलोनी में बिना किसी सरकारी मदद के 2009 से गरीब, बेसहारा और अनाथ बच्चों को शिक्षित करने के लिये चलाये जा रहे है नमरा पब्लिक स्कूल में 75 बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। शिक्षा के इस मिशन को आगे बढाने के लिये परवेज़ सागर फॉउण्डेशन और स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन सेवा लगातार प्रयासरत है। दोनों संस्था बिना किसी सरकारी आर्थिक मदद के समाज के उन बच्चों को शिक्षित बनाने का काम कर रही हैं जो समाज में उपेक्षा का शिकार हैं।
      परिक्षा परिणाम समारोह में आये थाना मण्डी के एसएसआई प्रहलाद सिंह ने कहा कि शिक्षा को मिशन बनाकर जो काम ये संस्था कर रही हैं वो प्रशंसा और प्रेरणा के योग्य हैं। उन्होनें लोगों से बच्चों की मदद के लिये आगे आने का आह्वान भी किया।
            समाजसेवी कॉमरेड़ शरीफ अहमद ने कहा कि इस क्षेत्र के बच्चों को परवेज़ सागर फॉउण्डेशन और स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन सेवा ने जो मौका दिया है वो उन्हे साक्षर तो करेगा ही साथ ही जीवन में उन्हे आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देगा।
      सेवा के संरक्षक एम.असगर ने अन्त मे बाहर से आये सभी मेहमानों का आभार जताया। इसस पूर्व पीएसएफ के इंचार्ज तनवीर सलमान ने दोनों संस्थाओं के बारे में मेहमानों को जानकारी दी। उन्होने बताया कि पीएसएफ एनसीआर में भी झुग्गियों मे रहने वाले बच्चों को साक्षर करने का काम कर रही है।
अन्त में अपने कक्षा स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह् और प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस दौरान स्कूल के प्रबन्धक एम. तबरेज़, स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती तरन्नुम जहां, विजय सिंह, सलीम अहमद, राजकुमार, हाफिज़ इस्लाम, मास्टर शौकीन, अफज़ल, प्रवीण कुमार, फोटो पत्रकार एम. शौकीन एंव बृजमोहन आदि उपस्थित थे।

Wednesday, 6 April 2011

WHO will launch a worldwide campaign.


We live in an era of medical breakthroughs with new wonder drugs available to treat conditions that a few decades ago, or even a few years ago in the case of HIV/AIDS, would have proved fatal. For World Health Day 2011, WHO will launch a worldwide campaign to safeguard these medicines for future generations. Antimicrobial resistance and its global spread threaten the continued effectiveness of many medicines used today to treat the sick, while at the same time it risks jeopardizing important advances being made against major infectious killers.