उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर अनुबंधन समिति के अध्यक्ष एंव राज्यमंत्री संजय गर्ग मंगलवार को प्रदेश की अग्रणी सामाजिक संस्था स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन 'सेवा' द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा केन्द्र नमरा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं से मिलने पंहुचें। उन्होने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और उनसे कई सवाल भी पूछे।
पुराना कलसिया रोड़ स्थित हसन कॉलोनी में सेवा निशुल्क शिक्षा केन्द्र पर राज्यमंत्री संजय गर्ग ने पीएसएफ और सेवा के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि लगातार तीन वर्षों से बिना किसी सरकारी सहायता के गरीब बेसहारा बच्चों के जीवन मे जो ज्ञान का दीपक जलाने का काम सेवा और पीएसएफ ने किया वो काबिल ए तारीफ है। उन्होने कहा कि बिना तालीम के किसी भी इन्सान का जीवन अधूरा है। संजय गर्ग ने बच्चों को सरल भाषा में समझाते हुये बताया कि जिस तरह से गुब्बारे को आसमान में उड़ाने के लिये गैस की आवश्यकता होती है उसी तरह से जीवन में सफलता के लिये ज्ञान की ज़रुरत होती है।
श्री गर्ग ने कई आसान उदहारण देकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक किया। उन्होने बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुये कहा कि सेवा के साथ मिलकर अपनों बच्चों तो शिक्षित बनाने का कम करें ताकि इन बच्चों का जीवन प्रकाशमय हो सके।वरिष्ठ बसपा नेता एंव सामाजिक कार्यकर्ता हाजी ताज मौहम्मद ने भी संस्था और बच्चों की हौंसला अफज़ाई करते हुये निशुल्क किताबे देने की बात कही।
इससे पूर्व संस्था की और से अध्यक्ष एम.तनवीर और निशुल्क शिक्षा केन्द्र के प्रबन्धक एम.तबरेज़ ने माल्यार्पण कर मेहमानों का स्वागत किया। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता कॉमरेड़ शरीफ और संस्था के सदस्य प्रवीण कुमार ने सभी लोगों का आभार जताया।
इस मौके पर निशुल्क शिक्षा केन्द्र नमरा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती तरन्नुम जहां, बेबी नमरा, स्वंयसेवी विशाल कश्यप, राव साजिद, मसूद खान, मानवेन्द्र सिंह, जमशेद, नदीम, विनय कश्यप, शमीम, कुर्बान साजिद और इन्तज़ार अहमद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment