शिक्षा और स्वास्थ क्षेत्र में काम करने वाली पी.एस. फाउण्डेशन और अग्रणी सामाजिक संस्था स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन ‘सेवा’ ने पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर के एक पिछड़े इलाके में जाकर लोगों को जागरुक किया। संस्था के सदस्यों ने वहां वर्क्षा रोपण करने के साथ-साथ गरीब बेसहारा लोगों को पीएसएफ क्लॉथ बैंक की तरफ से कपड़े भी बांटे। पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा ने संस्था के कार्यों की जमकर सराहना की।
पुरानी कलसिया रोड़ स्थित हसन कॉलोनी के पीएसएफ एंव ‘सेवा’ निशुल्क शिक्षा केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार यूसुफ़ अंसारी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता खालिद अनीस और पटना के से आये वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अशोक यादव ने निशुल्क शिक्षा कार्यक्रम की सराहना की। वरिष्ठ पत्रकार यूसुफ़ अंसारी ने कहा कि आज के दौर मे शिक्षा के बिना इंसान समाज के साथ कदम से कदम मिला कर नही चल सकता। इसलिये हालात चाहे जो भी हों लेकिन बच्चों को शिक्षित करना हम सब की पहली ज़िम्मेदारी होनी चाहिये। उन्होने पीएसएफ और सेवा द्वारा किये जा रहे कार्यों को प्रेरणा दायक बताया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा ने कहा कि ज़िन्दगी में हर इंसान संघर्ष के बाद ही सफलता हासिल करता है। उन्होनें कहा कि चाहे गरीबी हो या फिर संसाधनों की कमी इंसान को हार नही माननी चाहिये। शिक्षा हासिल करने के लिये किसी भी हालात में पढना चाहिये। उन्होनें कहा कि बिना किसी आर्थिक सहायता और स्वार्थ को जो कार्य पीएसएफ और ‘सेवा’ कर रही है वो और संस्थाओं के लिये भी एक सबक है।
दिल्ली से आये सामाजिक कार्यकर्ता खालिद अनीस ने शिक्षा के अधिकार की पैरवी करते हुये कहा कि आज पीएसफ और ‘सेवा’ जैसी संस्थाऐं अगर बिना सरकारी मदद के इतना अच्छा काम कर सकती हैं तो जो गैर सरकारी संगठन इस काम के लिये सरकार से आर्थिक मदद ले रहे हैं उन्हे आगे आना चाहिये।
पटना से आये वरिष्ठ समाजाजिक कार्यकर्ता अशोक यादव ने कहा कि पिछड़े इलाकों में शिक्षा की अलख जगाकर ही गरीब बेसहारा बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि जिस तरह से पर्यावरण दिवस के मौके पर हम नये पौधों रोपण कर रहे हैं उसी तरह से शिक्षा का पौधा भी रोपित किया जाना चाहिये।
इससे पहले परेवज़ सागर फाउण्डेशन ‘पीएसएफ’ और सेवा की तरफ से एम.तनवीर (मोनू) ने आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद हसन कॉलोनी के निवासियों की तरफ से कॉमरेड़ शरीफ अहमद और हाजी इस्लाम ने संस्था और आये हुये मेहमानों के प्रति आभार प्रकट किया। पर्यावरण दिवस के मौके इलाके में पीएसएफ और सेवा की तरफ से वृक्षारोपण किया गया। निशुल्क शिक्षा केन्द्र के प्रबन्धक तबरेज़ ने सभी बच्चों को पर्यावरण के विषय में जानकारी दी। साथ ही क्षेत्र की कई गरीब, बेसहारा महिलाओं को निशुल्क कपड़े भी वितरित किये गये।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक मौ.असगर, शिक्षा केन्द्र की प्रधानाचार्य तरन्नुम जहां, चन्द्रभान कश्यप, एडवोकेट मौ. अली अंसारी, गय्यूर अहमद, प्रवीण कुमार, शाहनवाज़, नदीम अहमद, दीपिका शर्मा, शफात, शमीम, राकेश, शकील, मसूद, कलीम आदि, मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एम.तबरेज़ ने किया।
No comments:
Post a Comment