सहारनपुर। शिक्षा और
समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली सामाजिक संस्था स्मार्ट
एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन ‘सेवा’ और पीएसएफ ने शहर के बाहरी पिछड़े इलाकों में रहने वाले
लोगों के आधार कार्ड़ बनवाने का कार्य सफलता पूर्वक किया। संस्था ने अपने निशुल्क
शिक्षा केन्द्र पर आयोजित पांच दिवसीय शिविर में लगभग दो हज़ार शहरवासियों के आधार
कार्ड़ बनवाने के कार्य किया। संस्था के इस काम की शहरवासी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
शहर के पुराने कलसिया रोड़
स्थित नमरा पब्लिक स्कूल में संचालित सेवा निशुल्क शिक्षा केन्द्र पर स्मार्ट
एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन ‘सेवा’ और पीएसएफ पांच दिवसीय आधार कार्ड़ शिविर के दौरान लगभग दो
हज़ार नागरिकों के कार्ड का पंजीकरण किया गया। संस्था की पीआरओ नीना और प्रबंधक
एम.तबरेज़ के मुताबिक पिछले कई दिनों से यहां नागरिक मांग कर रहे थे कि उनके आधार
कार्ड़ बनवायें जायें। पर उनकी कोई सुनवाई नही हुई। तब स्मार्ट एजुकेशन एण्ड
वैलफेयर एसोसिएशन ‘सेवा’ और पीएसएफ ने यहां रहने वाले लोगों के आधार कार्ड़ बनवाने
का निर्णय लिया। इसके लिये संस्था के पदाधिकारियों ने सम्बंधित अधिकारियों से
आग्रह कर खुद ही पांच दिवसीय शिविर आयोजन किया। पीआरओ नीना और प्रबंधक एम.तबरेज़
ने बताया कि शिविर से पहले सेवा और पीएसएफ के स्वंयसेवियों ने पुराना कलसिया रोड़,
कमला नगर, जैन बाग, चिलकाना रोड़ और कबीर नर्सरी के आस-पास को लोगों को शिविर में
आकर आधार कार्ड़ बनवाने के लिये जागरुक किया। उसी का परिणाम रहा कि शिविर में
सोमवार तक दो हज़ार से ज्यादा नागरिकों को आधार कार्ड़ के लिये पंजीकृत किया गया।
संस्था ने शिविर में ही कम्प्यूटर और कैमरा आदि की व्यवस्था कर आवेदकों की
फोटोग्राफी करवाई। शिविर के दौरान सभी वर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला।
संस्था के समन्व्यक
एम.तनवीर ने बताया कि शिविर में अशिक्षित लोगों को संख्या अधिक होने की वजह से
सेवा और पीएसएफ के कई स्वंयसेवियों ने लोगों के आवेदन फार्म भरने का कार्य किया।
साथ ही नागरिकों को आधार कार्ड़ की महत्ता के बारे में भी बताया। शिविर में
महिलाओं को जागरुक करने का कार्य नमरा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति
तरन्नुम जहां ने किया। श्री तनवीर के अनुसार सेवा और पीएसएफ संस्थाऐं वर्ष 2009 से
बिना किसी सरकारी आर्थिक सहायता के कार्य कर रही हैं। संस्थाओं ने महिलाओं को
रोजगार परक प्रशिक्षण दिलाने और असहाय, निर्धन बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिये
अभियान चला रखा है। इसके अतिरिक्त सेवा और पीएसएफ लगातार पर्यावरण और स्वास्थ
जागरुकता के कार्यक्रम भी कर रही है। संस्था के कार्यों से प्रभावित होकर कोरिया
और लंदन में काम करने वाली गैरसरकारी संस्था गार्ड़न ऑफ होप ने सेवा के कार्य की
सराहना की है। और बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे अभियान में
सेवा और पीएसएफ को भारत में कैम्पेन पार्टनर भी बनाया है। यही नही सेवा अपने क्लॉथ
बैंक के माध्यम से निर्धनों का तन ढकने का काम भी कर रही है। उन्होने शिवीर को सफल
बनाने के लिये आधार कार्ड़ अधिकारी का आभार भी जताया।
शिविर के सफलता पूर्वक
आयोजन में आधार कार्ड़ अधिकारी महेन्द्र कुमार और बबलू सिंह के अलावा तनवीर अहमद,
श्रीमति बबली, प्रवीन, सादिक, श्रीमति असमा, महफूज़, विशाल कश्यप, सऊद खां आदि का
सहयोग रहा।