Tuesday, 1 January 2013

पूरे साल चलेगा महिला सुरक्षा जागरुकता अभियान

आगरा। महिला और बाल अधिकारों के लिये काम करने वाली प्रख्यात सामाजिक संस्था स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन सेवा और पीएसएफ ने नये साल की शुरुआत दिल्ली गैंग रेप की शिकार हुई युवती की स्मृति में पौधारोपण से की। सेवा इस नये वर्ष को महिला सुरक्षा जागरुकता वर्ष के रुप में मनाएगी। जिसके तहत प्रदेश के कई जनपदों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
उत्तर प्रदेश में चार सालों से समाजहित में कार्य करने वाली स्वंयसेवी संस्था सेवा ने महिलाओं की सुरक्षा और उनकी जागरुकता को लेकर चिन्ता जताते हुये। नये साल को महिला सुरक्षा वर्ष के रुप मे मनाने का निर्णय लिया है। इसी के तहत साल के पहले दिन सेवा के स्वंयसेवियों ने राजामण्डी स्टेशन के पास स्थित राजकीय पर्यटक आवास गृह परिसर में दिल्ली गैंग रेप की शिकार हुई युवती की स्मृति में पौधारोपण किया। सेवा की ओर से स्वंयसेवी अलिशा ने उत्साहित होकर ये सफेद चांदनी का पौधा रोपित किया। इसके अलावा अन्य स्वंयसेवियों ने भी पौधे लगाये। इस मौके पर पर्यटन अधिकारी शाहिद सिद्दिकी ने कहा कि सेवा से दूसरी संस्थाओं को प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिये। उन्होने सेवा द्वारा महिला सुरक्षा जागरुकता के लिये शुरु किये जा रहे अभियान की सराहना करते हुये कहा कि हालात इस तरह से बिगड़ चुके हैं कि हम सबको इस तरह के अपराध का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिये। ताकि इस घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
सेवा की और से दामिनी की याद में पौधा रोपित करने वाली स्वंयसेवी अलिशा ने कहा कि नया साल महिलाओं के लिये सुरक्षित हो हम सभी ही कामना करते हैं। साथ ही लोगों से अपील करते हैं कि वो ऐसे गुनाह में शामिल लोगों को सज़ा-ए-मौत देने की मांग का समर्थन करने के लिये सेवा के साथ आयें।
इस मौके पर सेवा के स्वंयसेवी रमीज़ राजा, अलीना सिंह, सीनियर होटल मैनेजमेन्ट फैकल्टी इक़बाल खान, ओम प्रकाश, इब्रा, विजय त्रिपाठी, एस.राजू, विकास मिश्रा, ज़फर अब्बास रिज़वी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।