Wednesday, 23 May 2012

सेवा ने किया छात्र-छात्राओं का सम्मान


प्रख्यात सामाजिक संगठन स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन सेवा (रजि.) के निशुल्क शिक्षा केन्द्र में वार्षिक आकलन के आधार पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि शहर में सेवा और पीएसएफ द्वारा पिछले तीन सालों से गरीब एंव श्रमिक बच्चों को बिना किसी सरकारी आर्थिक सहायता के साक्षर किया जा रहा है।
      स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन सेवा (रजि.) ने पीएसएफ के साथ मिलकर तीन साल पहले सहारनपुर के गरीब, बेसहारा और श्रमिक बच्चों के जीवन में ज्ञान की रोशनी जलाने के लिये हसन कॉलोनी में निशुल्क शिक्षा केन्द्र का शुभारम्भ किया था। मात्र दस बच्चों के साथ शुरु किये गये इस निशुल्क शिक्षा केन्द्र में आज 75 से ज्यादा बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यहां स्कूल की कक्षाओं के समकक्ष ही बच्चों को श्रेणी में बांटकर पढाया जा रहा है। हर साल बच्चों के लिखित परीक्षण के आधार पर उनकी वार्षिक उन्नति का आकलन कर उन्हे सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष प्री-नर्सरी के समकक्ष श्रेणी में अफशा प्रथम, रियासत द्वितीय और अयान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नर्सरी के समकक्ष श्रेणी में निशारा प्रथम, दानिश द्वितीय और अनस तृतीय स्थान पर रहा। एलकेजी के समकक्ष श्रेणी में इकरा प्रथम, उमरा द्वितीय और इकरा-2 तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार यूकेजी के समकक्ष श्रेणी में सलमान प्रथम, फरहाद द्वितीय और नूर मौहम्मद तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार पहली कक्षा के समकक्ष श्रेणी में सुमैय्या प्रथम, सादिया द्वितीय और फरहान तृतीय स्थान पर रहा। दूसरी कक्षा के समकक्ष श्रेणी में शाइस्ता प्रथम, फरीदा द्वितीय और निशा तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा चतुर्थ कक्षा के समकक्ष श्रेणी में सादिक प्रथम, मुतरसीम द्वितीय और शाहबाज़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष शिक्षा केन्द्र पर तीसरी कक्षा के समकक्ष श्रेणी में में छात्र नही थे।
      वार्षिक आकलन के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी श्रेणियों के छात्र-छात्राओं को सामाजिक कार्यकर्ता कामरेड़ शरीफ और सेवा के संरक्षक एम.असगर ने प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कामरेड़ शरीफ ने सेवा और पीएसएफ के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि इस क्षेत्र में संस्था ने ये निशुल्क केन्द्र खोलकर साक्षरता का जो अभियान शुरु किया है। उसकी जितनी सराहना की जाये वो कम है। ऐसे पिछड़े इलाकों में निशुल्क शिक्षा देना समाज सेवा का एक बड़ा कार्य है। उन्होने सेवा और पीएसएफ के द्वारा चलाये जा रहे फ्री क्लॉथ बैंक और स्वास्थ जागरुकता अभियानों को भी समाज के विकास में महत्वपूर्ण बताया।
इस मौके पर सेवा और पीएसएफ के अधिकारी एम. तनवीर ने शिक्षा केन्द्र पर आये मेहमानों को संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक हित के कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
      इस मौके पर शिक्षा केन्द्र की संचालिका श्रीमती तरन्नुम, प्रबंधक एम. तबरेज़, हाफिज़ इस्लाम, विशाल कश्यप, नदीम अहमद, शहजाद आशु, प्रवीन कुमार, मोनू, शकील, शाहनवाज़, बृजमोहन, कुर्बान, खालिद, राकेश और गंगा प्रसाद आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अंत में सेवा की तरफ से अतिथियों का आभार जताया गया।