भारतीय टेलीविज़न इंड्रस्टी की जानी मानी कॉस्टमॉलोजिस्ट और मेकअप डायरेक्टर सदफ खान ने प्रख्यात सामाजिक संस्था स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन ‘सेवा’ के साथ मिलकर महिलाओं पर हो रही हिंसा और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ आवाज़ बुलंद की है। सदफ ने आगरा में सेवा के कार्यों की सराहना करते हुये महिलाओं की सुरक्षा के लिये कड़े कदम उठाये जाने पर ज़ोर दिया। निजी यात्रा पर दिल्ली से आगरा पहुंची सदफ खान स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन ‘सेवा’ के सेव गर्ल चाइल्ड़ कैम्पन को सर्पोट कर रही हैं। भारतीय टेलीविज़न के कलाकारों को नया रुप रंग देने में महारत रखने वाली सदफ खान लखनऊ की रहने वाली हैं। लेकिन वे पिछले कई सालों से दिल्ली और मुम्बई में रहकर काम कर रही हैं। प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रुप में काम शुरु करने वाली सदफ ने अपने हूनर की वजह से इंड्रस्टी एक अहम मुकाम बना लिया है। वीएलसीसी और लेक्मे जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में ट्रेनर और फैकल्टी रह चुकी सदफ ने ज़ी टीवी और पीटीसी पंजाबी चैनल में बतौर मेकअप निर्देशक काम किया। यही नही कई न्यूज़ चैनल्स में विशेष कार्यक्रमों के लिये उन्होने अपनी सेवाऐं दी। इन दिनों सदफ मुम्बई और दिल्ली में रहकर कई टीवी प्रोजेक्ट और एड फिल्मों के लिये काम कर रही हैं। कई माडलिंग फोटो सेशनस् में भी वो अपना कमाल दिखा रही हैं। काम के साथ-साथ वो लगातार समाजहित के कार्य भी करती रही हैं। अपने एक दिवसीय आगरा प्रवास के दौरान सदफ ने स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन ‘सेवा’ के साथ सेव गर्ल चाइल्ड़ का नारा बुलंद किया। दिल्ली गेट स्थित राजकीय पर्यटक आवास गृह में सर्किट मैनेजर शाहिद जमाल सिद्दीकी ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर सदफ खान का स्वागत किया। सेवा की ओर से बालिका स्वंयसेवी इब्रा, ज़रीन, अलीना सिंह ने सदफ का स्वागत किया। स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन ‘सेवा’ के महिला सुरक्षा जागरुकता अभियान पर बोलते हुये सदफ ने कहा कि आज समाज में इस तरह के जागरुकता अभियानों की ज़रुरत पिछड़े ही नही बल्कि विकसित इलाकों में भी है। क्योंकि महिलाऐं शहरों में भी सुरक्षित नही हैं। जिसका उदहारण दिल्ली में होने वाली घटनाऐं हैं। उन्होने अपील करते हुये कहा कि लड़कियां खुद को कमज़ोर ना समझकर विरोध करें। आत्मरक्षा के नये तरीकों पर अमल करें। उन्होने स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन ‘सेवा’ से महिलाओं को आत्मरक्षा के लिये प्रशिक्षित किये जाने की अपील भी की। सदफ ने आगरा, सहारनपुर और एनसीआर में सेवा द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुये दूसरे संगठनों को इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी। इस मौके पर सेवा के स्वंयसेवी एम. तनवीर, अलीना सिंह, आकिल, एसएस रिज़वी, अमित खत्री, धमेन्द्र कुमार, दीपक, ज़फर अब्बास रिज़वी, डॉ. अशोक सिंह, सानिया सिद्दीकी, अलीशा, रानी, अफशीन, एसके सिंह, रमीज़ राजा, श्रीमती नसरीन सिद्दीकी, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार सिंह एंव सर्वोत्तम सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
No comments:
Post a Comment